संतकबीरनगर में बाइक की लूट, काम से लौट रहे युवक को बदमाशों ने ऐसे घेरा
संतकबीरनगर के खलीलाबाद- मेंहदावल मार्ग पर बदमाशों ने एक युवक से बाइक छीन ली। बाइक छीनने की घटना बघुआ के पास शनिवार की रात हुई। वह खलीलाबाद से काम कर वापस लौट रहा था। बखिरा के मेंड़रापार में अपने घर जा रहा था।
बखिरा थाना क्षेत्र के मेड़रापार निवासी अश्वनी गौड़ खलीलाबाद के एक रेस्टोरेन्ट में काम करता है। शनिवार की रात नौ बजे वापस घर आ रहा था। रास्ते में बघुआ के पास अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने उसे रोका। बदमाश उसकी बाईक छीनकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आसित श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक बखिरा ने घटना की जांच की। मामले की छानबीन की जा रही है।